लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के काफिले पर हुए पथराव को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हुई पत्थरबाज़ी पर लोकसभा में गृह मंत्री ने कहा कि पथराव वाली घटना पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। राहुल पुलिस की उपलब्ध कराई गई गाड़ी में नहीं बैठे थे, राहुल को सुरक्षा संबंधी सुझावों का पालन करना चाहिए था।

‘राहुल ने खुद को खतरे में डाला’-

  • गुजरात ने राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले को लेकर लोक सभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
  • लोक सभा में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के गुजरात के 4 अगस्त के दौरे की सूचना 1 अगस्त को भेज दी गई थी।
  • उन्होंने बताया कि पथराव वाली घटना पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
  • राहुल पुलिस की उपलब्ध कराई गई गाड़ी में नहीं बैठे थे।
  • इस बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एसपीजी और राज्य पुलिस की बात मानने के बजाय अपने PS की बात सुनी।
  • आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया, खुद को खतरे में डाला।

एक की हुई गिरफ्तारी-

  • राजनाथ सिंह ने बताया कि मामले में गुजरात सरकार जांच कर रही है।
  • आगे कहा कि मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को सुरक्षा संबंधी सुझावों का पालन करना चाहिए था।
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि पत्थर किसी पर भी चले, वो निंदनीय है।

सदन की कार्यवाही स्थगित-

  • हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित।
  • बता दें कि 4 अगस्त को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे।
  • गुजरात के बनासकांठा जाते समय राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला हुआ था।
  • इस दौरान राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए थे।
  • पथराव में राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे फूट गए थे।
  • कांग्रेस का आरोप है कि ये हमले बीजेपी ने कराये हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात: राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे!

यह भी पढ़ें: मेरे काफिले पर हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार: राहुल गांधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें