खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर 2017 के जारी होने के साथ ही इसे विवादों ने घेर लिया है. दरअसल इस कैलेंडर पर महात्मा गांधी कि तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर है जिसमे वे चरखा कातते नज़र आ रहे हैं. जिसपर आज हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज के बयान दिया था. जिसमे उन्होंने मोदी को ब्रांड बताया था. जिसपर राहुल गाँधी ने पलटवार किया है.
राहुल गाँधी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया :
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज के बयान पर पलटवार किया है.
- जिसके तहत उन्होंने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
- राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिटलर और मुसोलिनी भी पॉवरफुल ब्रांड थे
- दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब KVIC के कैलेंडर पर पीएम मोदी की तस्वीर नज़र आई.
- इस कैलेंडर के जारी होने के साथ ही विवादों ने इसे घेर लिया.
- जिसपर हरियाणा के बीजेपी नेता अनिल विज ने मोदी को एक ब्रांड बताया था.
- उन्होंने कहा था कि जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुड़ा है, खादी उठ ही नहीं सकी है, खादी डूब गई है.
- इतना ही नहीं अनिल विज ने यह भी कहा कि गांधी ऐसा नाम है कि जिस दिन से नोट पर उनकी तस्वीर छपी है,
- उस दिन से नोट का मूल्य गिरता चला गया है.
- विज के मुताबिक अच्छा हुआ गांधी की जगह कैलेंडर में मोदी की फोटो लगाई गई है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे नोट से भी गांधी की फोटो हट जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#hitler and mussolini popular brands
#KVIC calendar 2017 controversy
#pm modi on kvic calendar
#rahul gandhi countered anil vij controversial statement
#rahul gandhi on pm modi kvic calendar
#कैलेंडर पर महात्मा गांधी कि तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर है
#खादी ग्राम उद्योग कैलेंडर 2017
#राहुल गाँधी ने पलटवार किया
#विज पर राहुल का पलटवार
#हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज
#हिटलर व मुसोलिनी भी थे ब्रांड