दिल्ली: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. राहुल गांधी के नाम का औपचारिक एलान कर दिया गया. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. कांग्रेस दफ्तर पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. अध्यक्ष पद को राहुल गांधी के 89 प्रस्तावक रहे. देश के दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रस्तावक रहे.

 

Tweet: ANI

कांग्रेस का राहुल युग शुरू:

  • पहली बार मोतीलाल नेहरू 1919 में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे.
  • जवाहर लाल नेहरू कांग्रेस अध्यक्ष रहे थे.
  • 1959 में इंदिरा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनी थीं.
  • राजीव गांधी 1985 में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे.
  • सोनिया गांधी 1998 में कांग्रेस अध्यक्ष बनी थीं.
  •  राहुल गांधी मां सोनिया की जगह लेंगे.
  • सोनिया गांधी 19 साल कांग्रेस अध्यक्ष रहीं.
  • कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में राहुल गाँधी के चुने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया.
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी और गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.
  • बता दें कि इसके पूर्व पीएम मोदी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर गाँधी परिवार के सदस्य के चुने जाने को लेकर भी हमला बोला था.
  • वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी के हमले को द्वेषपूर्ण राजनीति की संज्ञा भी दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें