30 जून की आधी रात को जीएसटी लांच हो जाएगा। इसके लिए संसद भवन में व्यापक तैयारियां की गयी है। विपक्षी खासकर कांग्रेस इस कार्यक्रम का विरोध कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की तरह बिना तैयारी के जीएसटी लागू किया जा रहा है।

बिना तैयारी के लागू हो रहा जीएसटी-

  • कांग्रेस ने जीएसटी का विरोध किया है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में काफी संभावनाएं है।
  • लेकिन सरकार जल्दबाजी में इसे आधे-अधूरे स्वरूप में लागू कर रही है।

  • राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को भी संस्थागत तैयारी के बिना लागू किया जा रहा है।
  • आगे राहुल ने कहा कि इससे भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को इतनी चिंता में नहीं डालें।

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को एक अक्षम और असंवेदनशील सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है.
  • बता दें कि 1 जुलाई से पूरे देश में वास्तु एवं सेवा कर (GST) लागू हो जायेगा.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार नहीं लेंगे GST लांच कार्यक्रम में हिस्सा!

यह भी पढ़ें: स्विस बैंक में घटकर आधी हुई भारतीयों की जमा रकम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें