कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर महात्‍मा गांधी की हत्‍या का आरोप लगाने वाले बयान पर आज भी कायम हैं। राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं। जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।

  • महात्मा गांधी की हत्या को लेकर दिए बयान पर मानहानी के मुकदमे का सामना कर रहे राहुल गांधी ने आज फिर ट्वीट कर कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं।
  • राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं आरएसएस के घृणित और विभाजनकारी एजेंडे के ख‍िलाफ हमेशा लड़ता रहूंगा।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा मैं अपने हर एक शब्द पर आज भी कायम हूं।
  • राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ ही 2014 में अपने भाषण का छोटा सा वीडियो भी साझा किया है।
  • बता दें, राहुल ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आरएसएस को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ने वाला बयान दिया था

राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो ये बीजेपी के लिए अच्छे दिन होंगे

1 सितंबर को होगी अगली सुनवाईः

  • बुधवार राहुल गांधी की ओर से उनके वकील कपिल सिब्‍बल ने सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की थी।
  • सिब्बल ने कहा, महात्‍मा गांधी की हत्‍या के लिए राहुल ने सीधे तौर पर कभी आरएसएस को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया।
  • माना जा रहा था कि सिब्‍बल की इस दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट राहुल को राहत दे सकता है।
  • कोर्ट में सिब्‍बल ने कहा था, कि राहुल ने आरएसएस से जुड़े लोगों को इसके लिए जिम्मेदार बताया था।
  • अब इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट एक सितंबर को करेगा।

पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित पोस्टर के बाद कांग्रेस ने किया एक और वार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें