कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बंसवारा जिले में ‘किसान आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मरें या जियें मोदी सरकार को कोई चिंता नहीं हैं। बता दें कि राहुल गांधी की योजना चुनाव वाले हर भाजपा शासित राज्यों में ‘किसान आक्रोश रैली’ करने की है।

राहुल गांधी ने किया रैली को संबोधित-

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे।
  • यहाँ राहुल ने किसानों की समस्याओं को लेकर ‘किसान आक्रोश रैली’ को संबोधित किया।
  • राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों की समस्या को लोकसभा में उठाना चाहते थे, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया गया।
  • आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब और कर्णाटक में क़र्ज़ माफ़ किया।
  • बीजेपी ने यूपी में कांग्रेस के डर में आ कर किया।
  • राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में भी यूपी की तरह कांग्रेस दबाव बनाकर किसानों का कर्ज माफ करवाए।

जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को घेरा-

  • ‘किसान आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
  • बड़े व्यापारी को जीएसटी से कोई समस्या नहीं है, इसे छोटे व्यापारियों को भुगतना पड़ता है।
  • आगे राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आपके ऊपर पूरा टैक्स डिपार्टमेंट खोल दिया है
  • उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि जीएसटी लागू करने में जल्दी बाज़ी न करे, लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें