मध्यप्रदेश में बीते दिनों से किसानों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. परंतु बीते दो दिनों में इस आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिए था. बता दें कि यहाँ पर स्थिति इतनी ज़्यादा खराब हो गयी थी कि सरकार को सेना की तैनाती करनी पड़ी. इस दौरान चार किसान मारे गए थे. जिसके बाद आब राहुल गाँधी मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाक़ात करेंगे.

मंदसौर के लिए हुए रवाना :

  • मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिया था.
  • जिसके बाद यहाँ पर सेना को स्थिति संभालने के लिए भेजा गया.
  • परंतु किसानों और सेना ने बीच झड़प में पत्थरबाज़ी हुई और चार किसानों को गोलियां भी लगी.
  • इस घटना के बाद इन चार किसानों की मौत हो गयी जिसके बाद इस आंदोलन ने तेज़ी पकड़ ली.
  • बता दें कि किसानों द्वारा मृत किसानों के शरीरों को सड़क पर रखकर आंदोलन किया गया.
  • जिसके बाद स्थिति को सामान्य करने के लिए यहाँ पर कर्फ्यू लगा दिया गया.
  • आपको बता दें कि बीते दिन यहाँ पर सेलुलर सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था.
  • जिसके बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी इन किसानों के परिवारों से मुलाक़ात करेंगे.
  • बता दें कि वे उस घटनास्थल पर भी जायेंगे जहाँ यह घटना घटित हुई है.
  • साथ ही उन परिवारों से इस मामले में बातचीत कर उनके हालात का जायज़ा लेंगे.
  • आपको बता दें कि वे मंदसौर जाने के लिए उदयपुर के एयरपोर्ट से उड़ान भर चुके हैं.
  • जिसके बाद आज वे मंदसौर जाकर स्थिति का जायज़ा लेंगे और जानेंगे कि असल में इस घटना के पीछे कारण क्या रहे हैं.
  • आपको बता दें कि अक्सर विपक्ष ऐसा करने केवल और केवल अपनी राजनितिक रोटियाँ सेकते हैं.
  • साथ ही इस तरह के मौकों पर पहुँच मौजूदा सरकार की विफलताओं को गिनाते हैं ऐसा ही कुछ राहुल गाँधी भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : नौगाम : सेना ने घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें