Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जानिये किस तरह गायब हो गया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

NATIONAL FLAG

भारत का सबसे ऊंचा राष्‍ट्रीय ध्‍वज 30 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव में फहराया गया था।  82 मीटर ऊचे इस तिरगें को आज से तकरीबन 23 दिन पहले बेहद हर्षोउल्‍लास के साथ फहराया गया था।

आज जब लोग मरीन ड्राइव मॉर्निंग वॉक के लिए गये तो लोगो को यह झन्‍डा अपने पोल पर नही मिला। ये देखकर वहां मौजूद लोगो ने इस तिरंगे के खो जाने की जानकारी अपने अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल पर अपने दोस्‍तो को देनी शुरू कर दी। मरीन ड्राइव के आसपास रहने वाले लोगो के अनुसार शनिवार रात एक बजे तक तिरंगा लगा हुआ देखा गया था।

इस पूरे मसले पर नगर निगम का कहना है कि पोल से लगे हुक के पास झंडा फट गया था, इसलिए उसे ऐहतियातन उतार लिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम आई आंधी में तिरंगे का ज्यादा हिस्सा फट गया, तब उसे देर रात में ही उतार लिया गया।

उल्लेखनीय है कि ये झन्‍डा 30 अप्रैल को बहुत ही तामझाम के साथ राजधानी रायपुर में फहराया गया था। लोकार्पण के समय 82 मीटर ऊंचे पोल पर 105X70 फीट का तिरंगा लगाया गया था। उसके सोलह दिन बाद ही 16 मई को कुछ तकनीकी कारणों से उसे उतार लिया गया, लेकिन दोबारा जो झंडा लगाया गया, वह पहले से कहीं छोटा 90X60 फीट साइज का था

 

Related posts

मतदान की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से माँगा जवाब!

Prashasti Pathak
7 years ago

SC ने आज,अभी,इसी वक्त से लगाई तीन तलाक पर रोक!

Deepti Chaurasia
7 years ago

मध्य प्रदेश: एटीएम से निकला बिना सीरियल नंबर वाला नोट!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version