कोई भी इंसान शौख से गरीब नहीं होता है और ना ही कोई ढिंढोरा पीटकर अपनी गरीबी का ऐलान करना चाहता है. लेकिन राजस्थान में गरीब तबके के घर के बाहर लिखा है ‘मैं गरीब हूँ’.

बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी है ये बात-

  • राजस्थान के गरीब तबके के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिससे लोग काफी नाराज है।
  • बता दें कि राज्य के दौसा जिले में अधिकारियों ने गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों के घरों के बाहर लिखवाया है ‘मैं गरीब हूँ और मुझे राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन मिलता है।’
  • राजस्थान सरकार ने ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बीपीएल परिवार का पता लगाया जा सके।
  • बीपीएल परिवार का अर्थ है वह परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे आते है।

bpl

  • इस मामले के सामने आते ही राज्य सरकार विवादों में आ गई है।
  • इधर राज्य सरकार के मुताबिक उसे इस प्रकार के किसी मामले की जानकारी नहीं है।
  • साथ ही सरकार के अनुसार उन्होंने ऐसा लिखवाने का कोई निर्देश नहीं दिया है।
  • बता दें कि इस समय राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार है।
  • खबरों के अनुसार करीब 50,000 से अधिक घरों के बाहर पीले रंग में पेंट से बड़े-बड़े अक्षरों में यह बातें लिखी है।
  • सरकार ने यह विश्वास जताया है कि ऐसा करने वालों की जाँच होगी और उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें