हाल ही में राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने व वहां आये पर्यटकों को सुविधा पहुंचाने के लिए एक ऐप लांच की है. बताया जा रहा है की इस ऐप में अजमेर व पुष्कर और विभिन्न पर्यटक स्थलों की पूरी जानकारी मौजूद है.

तस्वीरों से लेकर कहानियाँ हैं मौजूद :

  • राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक ऐप लांच की है.
  • बताया जा रहा है की यह ऐप में ना केवल यहाँ घूमने आये लोगों की मदद करेगी.
  • बल्की राजस्थान से जुड़ी कहानियों से भी पर्यटकों को अवगत करायेगी.
  • यह पहल अपने आपन में एक मील का पत्र साबित होगी ऐसा सरकार का मानना है.
  • पर्यटन विभाग के अनुसार यह पहल राजस्थान की मिटटी व यहाँ की सभ्यता से पर्यटकों को अवगत कराएगी.
  • आपको बता दें की इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए केवल leZgo डालना होगा.
  • जिसके बाद आप इस ऐप के द्वारा पूरे राजस्थान को जान सकते हैं ऐसा विभाग का कहना है.
  • आपको बता दें कि यह ऐप 12 भाषाओं में लांच हुई है.
  • इसके अलावा इस ऐप में फ्री वाई-फाई, मौसम की जानकारी,
  • कैब बुक कराना व SOS जैसी आधुनिक सुविधायें भी मौजूद होंगी.

यह भी पढ़ें : जल्द ही पीएम मोदी करेंगे SEBI के शिक्षात्मक कैंपस का उदघाटन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें