अमेरिकी हाउस आफ रिप्रेंजेटेटिव में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य ने पाकिस्तान को आतंक को प्रायोजित करने वाला देश बताया था. इस सन्दर्भ में दो सदस्यों ने संसद में पाक को आतंकी देश घोषित करने का बिल भी पेश किया था. इसी क्रम में अब भारत में राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने बिल पेश करने की बात की है.

शीतकालीन सत्र में पेश करेंगे बिल:

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि-

  • वो सदन में एक निजी विधेयक पेश करना चाहते हैं.
  • इसे आतंकवाद को स्पॉन्सर्ड करने वाला राष्ट्र विधेयक 2016 नाम दिया गया है.
  • यो इस निजी विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करना चाहते हैं.
  • चंद्रशेखर ने कहा कि कुछ देशों को आतंकवाद का स्पॉन्सर राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए.
  • ऐसे देशों के साथ आर्थिक एवं कारोबारी संबंधों को समाप्त किया जाये.
  • आगे उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय आतंक के एजेंटों को स्पॉन्सर्ड करता है.
  • पाक आतंकियों को पनाह देता जो भारत के लोगों और इलाकों को निशाना बनाते हैं.
  • ऐसे मामले अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जल्द निपटाये जाने चाहिए.
  • राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि संसद में अगर ऐसा कोई विधेयक पारित होता है तो ये अच्छी पहल होगी.
  • उन्होंने आगे कहा कि भारत और दूसरे देश के लोगों के हितों की रक्षा करने की दिशा में ये सर्वश्रेष्ठ पहल होगी ।
  • इसमें पाक को आतंकवाद के मुद्दे पर चारो तरफ से घेरने की बात की गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें