दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाये हैं.उन्होंने बोला है की उन पर केजरीवाल को फ़साने का दबाव बनाया जा रहा है.
सीबीआई ने दाखिल किया है आरोप पत्र
- पूर्व प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया है.
- जिसके बाद उनका ये बयान आया है साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्ति की इक्छा ज़ाहिर की है.
- उनके मुताबिक़ सीबीआई ने बार बार उन पर दबाव बनाकर केजरीवाल पर आरोप मढने को कहा है.
- इस सन्दर्भ में एक आईएस अधिकारी ने मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिख इस पर बात की थी.
- जांच प्रणाली, प्रक्रिया, प्रोटोकॉल, पारदर्शिता के मामले में उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है.
- चिट्ठी में आईएस अधिकारी ने ये सब बातें उठाई थी.
- अधिकारी ने बोला था कि इस तरह की भावना उन्हें इससे पूर्व कभी महसूस नहीं हुई.
केजरीवाल को फसाओ तो छोड़ दिए जाओगे
- मुख्य सचिव ने अहम खुलासा किया है की उनसे बार बार केजरीवाल को फ़साने की बात कही गयी.
- जिसके बदले उन्हें छोड़ दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया था.
- उन पर दाखिल आरोप पत्र के तहत ये बात कही गयी है.
- केजरीवाल को फस्वाने के लिये उन्होंने कुछ लोगों को चोट भी पहुंचाई है.
- पिछले वर्ष प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार अपने पद से निलंबित किये गए थे.
- उन्होंने बोला जब से अरविन्द केजरीवाल ने मुझे अपनी पार्टी के साथ काम करने का ऑफर दिया.
- तभी से मुझ पर बार बार दबाव बनाया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#AAP Delhi
#allegations over CBI
#arvind kejriwal government
#CONTROVERSIES OF AAP
#Delhi CM
#आईएस अधिकारी
#केजरीवाल को फ़साने का दबाव
#जांच प्रणाली
#दाखिल किया है आरोप पत्र
#दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल
#पद से निलंबित
#पारदर्शिता
#पूर्व प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार
#प्रक्रिया
#प्रोटोकॉल
#सीबीआई पर गंभीर आरोप