देश के प्रधानमंत्री रहे कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता राजीव गांधी की आज 26वीं पूण्यतिथि हैं. जिसके तहत कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता उनकी समाधि वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं. बता दें कि उनकी हत्या सन 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के लिट्टे समुदाय द्वारा साज़िश रच कर दी गयी थी.

सभी कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि :

  • कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे राजिव गांधी की आज 26वीं पुण्यतिथि है.
  • जिसके तहत सभी कांग्रेसी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.
  • इस मौके पर उनकी पत्नी और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी पहुंची और उन्होंने राजिव गाँधी की समाधि पर फूल अर्पित किये.
  • इसके अलावा इस मौके पर उनके बच्चे राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी उनकी समाधि वीरभूमि पर पहुंचे हैं.
  • साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस मौके पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते नज़र आये हैं.
  • आपको बता दें कि आज ही के दिन सन 1991 में राजीव गाँधी की एक कार्यक्रम के दौरान हत्या कर दी गयी थी.
  • उनका यह कार्यक्रम तमिलनाडु के श्रीपेरूमबुदुर जहाँ हत्या की इस साज़िश को अंजाम दिया गया.
  • ऐसा माना जाता है कि उनकी इस हत्या के पीछे तमिलनाडु के लिट्टे समुदाय का हाथ था.
  • उनके द्वारा रची गयी इस साज़िश के तहत एक मानव बम के ज़रिये इस हत्या को अंजाम दिया गया था.
  • जिसके बाद इस घटना से पूरा देश सखते में आ गया था और किसी को भी विशवास नहीं हो रहा था.
  • आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की भी कुछ इसी तरह से हत्या कर दी गयी थी.
  • जिसके बाद राजीव गाँधी की इस तरह से हत्या से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे देश को एक बड़ा झटका लगा था.
  • यही नहीं इस हत्या से देश ने अपने एक अहम नेता को खो दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें