भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में अपना संबोधन किया, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर बयान दिया।

एक आतंकी शहीद नहीं हो सकता है:

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि, उन्होंने सार्क सम्मेलन में कहा कि एक आतंकी शहीद नहीं हो सकता है।
  • वहीँ राजनाथ सिंह ने कहा कि, कोई भी देश आतंकवाद का समर्थन न करे और आतंकवाद का महिमामंडन भी नहीं होना चाहिए।
  • सार्क सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में माहौल और बिगड़ गया है, पाकिस्तान में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के मुद्दे पर जमकर हमला बोला।
  • तो बदले में पाकिस्तान ने भी गृह मंत्री के साथ बुरा व्यव्हार किया।
  • गौरतलब है कि, पाकिस्तान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लिए किसी भी प्रकार के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया गया था।
  • सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा था कि, एक देश का आतंकी किसी दूसरे देश के लिए शहीद या आजादी की लड़ाई लड़ने वाला नहीं हो सकता है।
  • इतना ही नहीं सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह के भाषण को नहीं दिखाया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के समय प्रसारण पर रोक लगा दी थी।
  • जिसमें बाद में सफाई देते हुए कहा गया कि, सिर्फ मेजबानों का भाषण दिखाते हैं।
  • इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से मौजूद चौधरी निसार ने आतंकियों को आजादी का सिपाही कहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें