मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन के हिंसा में बदल जाने के बाद विपक्ष द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. यही नहीं उनके द्वारा केंद्र सरकार को लगातार किसानों का हत्यारा करार किया जा रहा है ऐसे में अब राजनाथ सिंह ने इस मामले में पहली बार अपना बयान जारी किया है.

मामले की हो रही है जांच :

  • राजनाथ सिंह ने आज पहली बार मंदसौर घटनाक्रम पर अपना बयान जारी किया है.
  • बता दें कि उनके द्वारा जारी किये गए बयान में उनके तेवर तीखे दिखे.
  • यही नही उन्होंने साफ़ किया कि केंद्र सरकार कोई भी ऐसा काम नहीं करेगी जिससे किसानों को नुक्सान हो.
  • साथ ही सरकार आम जनता को कभी भी किसी तरह की तकलीफ नहीं देगी.
  • उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले की जांच हो रही है.
  • साथ ही जल्द ही सामने आ जायेगा कि इस घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है.
  • आपको बता दें कि विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है.
  • साथ ही कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की हत्या की गयी है.
  • आपको बता दें कि हाल में मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा हड़ताल की गयी थी.
  • जिसके बाद इस हड़ताल ने एक भयानक रूप ले लिया था और इस हिंसा में पांच किसान मारे गए थे.
  • जिसके बाद यह मामला एक राजनैतिक मुद्दा बन चुका है जिसपर हर कोई अपनी रोटियाँ सेकने में लगा है.
  • इस मुद्दे के अलावा आतंक के मामले पर पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी विभिन्न देशों से अपने संबंध मज़बूत कर रहे हैं.
  • जिसके बाद आतंक से लड़ पाना भारत के लिए और आसान हो जाएगा.
  • आपको बता दें कि पीएम मोदी आज से कज़ाकिस्तान के दौरे पर हैं.
  • जिसके तहत वे यहाँ विभिन्न देशों से अपने संबंध मज़बूत करने पर जोर देंगे.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पहुंचे कज़ाकिस्तान, दिग्गजों ने किया स्वागत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें