संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मुद्दा उठाया। सदन में हंगामे के मद्देनजर कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि बीते दो दिनों से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से गुजरात में उथल-पुथल मची हुई है।

यह भी पढ़ें… सदन में आज पास होगा बजट!

दो बार हुई राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित :

  • राज्यसभा में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मुद्दा उठाया।
  • सदन में हंगामे के मद्देनजर कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
  • कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को अगवा कर उन पर दबाव बनाया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाए।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस ने उठाया भीड़ हिंसा का मुद्दा, हुआ हंगामा, सदन स्थगित!

उपसभापति ने कहा- ‘मैं इसमें क्या कर सकता हूं?’

  •  विधायकों के बीजेपी में शामिल होने विरोध में विपक्षी सांसद सदन के वेल में आ गए।
  • उन्होंने नारेबाजी की कि ‘संविधान की हत्या करना बंद करो’।
  • इसपर उपसभापति पी.जे.कुरियन ने कहा, “मैं इसमें क्या कर सकता हूं?”
  • इसके जवाब में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “आप निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दे सकते हैं।”
  • कुरियन ने कहा कि निर्वाचन आयोग को अध्यक्ष पद से दिशानिर्देशों की जरूरत नहीं है।
  • वह संवैधानिक रूप से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें… सरकार के विरोध में विपक्ष ने बना लिया अलग सदन!

कांग्रेस की मांग का भाजपा सांसद ने किया विरोध :

  • भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने आजाद की मांग का विरोध किया।
  • विरोध करते हुए कहा कि आप भी सर्वोच्च न्यायालय से दिशानिर्देश के लिए कह सकते हैं।
  • सदन में विरोध के मद्देनजर पहले सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए और फिर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें… कांग्रेस के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें