राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल इस साल के जून के महीने में पूरा हो गया है। राज्यसभा के सभापति ने इस मॉनसून सत्र में ही चुनाव कराने की घोषणा की है। सत्र 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उपसभापति के चुनाव के लिए 9 अगस्त का दिन तय किया गया है। सभापति वैंकेया नायडू ने जानकारी देते हुए कहा कि उपसभापति का चुनाव 9 अगस्त, गुरुवार को होगा। इसके लिए 8 अगस्त दोपहर 12 बजे तक नामांकन किया जा सकता है। एनडीए की ओर से जेडीयू के हरवंश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है वहीँ विपक्ष की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बनी है।

विपक्षी एकता का होगा टेस्ट :

राज्य सभा में उप सभापति का चुनाव एक बार फिर विपक्षी एकता का परीक्षण है। राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। पहले खबरें थी कि टीएमसी से कोई उम्मीदवार हो सकता है जिस पर पूरा विपक्ष राजी होगा लेकिन टीएमसी ने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है। कांग्रेस ने इस मामले पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। वहीं अब ये उम्मीदवारी शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिल सकती है। हालाँकि इसकी को आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

राज्यसभा में किस पार्टी के पास कितनी सीटें ?

देश के उच्च सदन राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं जिसमें से एनडीए के पास अकेले 115 सीटें हैं। इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के पास 73 सीटें हैं। यूपीए की बात करें तो उसकी कुल सीटें मिलाकर 113 होती हैं। इसमें सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है जिसके पास राज्यसभा में 30 सांसद हैं। वहीं अन्य दलों के पास राज्यसभा में 16 सीटें हासिल हैं। राज्यसभा की एक सीट अभी खाली है। उपसभापति के इस बेहद महत्वपूर्ण चुनाव में दक्षिण भारत की पार्टी बीजेडी की भूमिका अहम रहेगी। इसके अलावा राष्ट्रपति द्वारा नामित किये गए सदस्य भी काफी महत्वपूर्ण हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें