तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद आज संसद के दोनों सदनों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके पश्चात सदन की कार्यवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

और पढ़ें:  तमिलनाडु की राजनीति में ‘अम्मा’ जाने के बाद आएगा बदलाव !

बता दें कि पिछले 75 दिनों से अम्मा कि तबीयत ख़राब थी चल रही थी. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता  ‘अम्मा ‘ के निधन की घोषणा अपोलो हॉस्पिटल में रात 11:30 बजे कर दी गई. इस समाचार के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. अम्मा के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी चेन्नई के राजाजी हाल पहुंचे. श्रद्धांजलि देते हुए पीएम भावुक हो गए. अम्मा का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे चेन्नई के  मरीना बीच में किया जायेगा.

राष्ट्रपति भी पहुंचे चेन्नई:

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं.
  • बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय वायुसेना के विमान से चेन्नई निकले थे.
  • लेकिन रास्ते में तकनीकी खराबी आने से उनका विमान वापस दिल्ली लाया गया.
  • जिसके बाद राष्ट्रपति वापस अब चेन्नई पहुंचे हुए हैं.

और पढ़ें: अम्मा को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें