गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान पांचवीं बार राज्यसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में इस प्रकार का तनावपूर्ण और कड़ा मुकाबला नहीं देखा।

‘यह बेहद तनावपूर्ण मुकाबला’-

  • कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कड़ा और तनावपूर्ण मुकाबला अपने राजनीतिक करियर में नहीं देखा।
  • इसके साथ ही पटेल ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है।

बेहद रोचक मुकाबला-

  • गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुए।
  • इस चुनावी मुकाबले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भाग्य का फैसला होना है।
  • पटेल राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में हैं।
  • चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

कांग्रेस की राह मुश्किल-

  • चुनाव में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 176 विधायक है।
  • मुकाबले में खड़े चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
  • 182 सदस्यीय सदन में 122 विधायकों के साथ भाजपा के दो विधायक आसानी से मुकाबला जीत सकते हैं।
  • वहीं, पटेल को तीसरी सीट जीतने के लिए 45 मत चाहिए।
  • लेकिन उनकी पार्टी को वर्तमान में 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार तय: शंकर सिंह वाघेला

यह भी पढ़ें: गुजरात: राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें