बाबा राम रहीम के खिलाफ पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली है। इसी क्रम में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर पर आरोप है कि उसने राम रहीम को सजा के एलान वाले दिन एक लैंड क्रूजर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने राम रहीम को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

5000 सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क बरामद-

  • पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के इरादे से बाबा के काफिले में शामिल लैंड क्रूजर गाड़ी को पेट्रोल छिड़क कर ड्राइवर ने आग के हवाले कर दिया था।
  • पुलिस ने डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क भी बरामद कर ली है।
  • जानकारी के मुताबिक बाबा के जेल जाने से पहले तक का सारा रिकॉर्ड हार्ड डिस्क में मौजूद है।
  • यहां तक की इस हार्ड डिस्क में बाबा के महल के अंदर की गतिविधियां भी रिकॉर्ड है।
  • पुलिस ने इस हार्ड डिस्क को डेरा हेडक्वार्टर से दूर खेत में बने टॉयलेट से बरामद किया।
  • इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
  • आईटी हेड पर 25 अगस्त को हिंसा के दौरान सिरसा के मिल्क प्लांट और शाहपुर बेगू के बिजलीघर में आग लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और देशद्रोह का मामला दर्ज है।
  • हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने बताया कि सजा के एलान वाले दिन राम रहीम के साथ पंचकुला पहुंची करीब 170 गाड़ियों में से 65 को कब्जे में ले लिया गया है।
  • खबरों के मुताबिक पंचकुला की सीबीआई अदालत से राम रहीम को भगाने की कोशिश में पंजाब पुलिस के 8 जवान शामिल थे।
  • इनमें से 3 की गिरफ्तारी हो गई है।
  • जबकि 5 को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: मैंने सपने में भी राम रहीम का साथ नहीं दिया: साक्षी महाराज

यह भी पढ़ें: डेरा के साम्राज्य में चलती थी ‘गुरमीत राम रहीम’ की करेंसी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें