रेप केस मामले में दोषी करार दिये गये डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के भाग्य पर आज पंचकुला की सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. 28 अगस्त का दिन राम रहीम (Ram Rahim) के लिए काफी अहम दिन है. बता दें 25 अगस्त को राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पंचकुला समेत अनेक स्थानों पर हिंसा भड़क गई.
जज की बढ़ाई गई सुरक्षा :
- पंचकूला के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- CBI कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने 25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम पर फैसला सुनाया था.
- बता दें कि 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई होगी.
- 28 अगस्त को रोहतक जेल में ही लगेगी विशेष CBI कोर्ट.
- सुरक्षा के मद्देनजर 28 अगस्त को जज जगदीप सिंह चॉपर से रोहतक जेल पहुंचेंगे.
यौन शोषण के अलावा चल रहा हत्या का मामला :
- बाबा राम पर यौन शोषण के अलावा दो मर्डर का भी केस चल रहा है.
- पहला मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का है.
- बाबा पर आरोप है कि छत्रपति द्वारा साध्वी बलात्कार मामले को अखबार में छापने पर 2002 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या करवा दी.
- इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था.