Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

रामपुर व्हिस्की: भारत में लॉन्च हुई सिंगल मॉल्ट व्हिस्की

rampur whisky

अगर आप व्हिस्की के शौकीन है तो आपने 8पीएम व्हिस्की का नाम तो सुना ही होगा। 8पीएम व्हिस्की पीने वाले रेेडिको खेेतान नाम की व्हिस्की बनाने वाली कम्पनी से भी परिचित ही होगे। ये कम्पनी शराब बनाने वाली भारत की सबसे पुरानी कम्पनी में से है। व्हिस्की के अलावा रेेडिको खेेतान वोडका, रम और ब्रांडी जैसे पेय पदार्थ भी बनाती है। अब ये कम्पनी एक ऐसी व्हिस्की लेकर मार्केट में आई है जो जौ से बनाई गई है। कम्पनी ने इस व्हिस्की का नाम रामपुर सिगंल मॉल्ट व्हिस्कीं रखा है।
गौरतलब है कि रामपुर अपनी अदबी तहजीब की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के लजीज व्यंजन पूरी दुनिया में पसन्द किये जाते है। यहां की दूधिया बिरयानी, कोरमा, दाल खिजड़ा को खाने के लिए दूर दूर से लोग इस शहर में आते है। रामपुर में शराब बनाने का काम लगभग 72 सालों से हो रहा है। यहां के लोगो के नवाबी शौक है इसलिए यहां शराब को बेहद पसन्द किया जाता है। इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए रेेडिको खेेतान ने अपनी नई व्हिस्की का नाम रामपुर व्हिस्‍की रखा है।
रामपुर में रामपुर सिंगल व्हिस्की लॉन्च करके रेडिको खेतान अमृत और पॉल जॉन व्हिस्की के नक्शेकदम पर चल रही है। इन दोनो कम्पनियों ने पिछले एक दशक में भारत में व्हिस्की के व्यापार को वैश्विक पहचान दिलाई है।
आपको बताते चले कि रेडिको खेतान के अध्यक्ष संजीव बंगा ने spritz.in को दिये अपने इन्टरव्यू में कहा है कि मॉल्ट व्हिस्की भारत के कठोर मौसम की स्थिति में भी लम्बे समय तक स्टो‍र करके रखी जा सकती है।

Related posts

टेरर फंडिंग केस: कश्मीरी व्यापारी जहूर वट्टाली 10 दिन की NIA रिमांड पर!

Namita
7 years ago

जनता दरबार कार्यक्रम बंद कर अब लोक संवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे नितीश

Mohammad Zahid
8 years ago

नीट काउंसलिंग का गरमाया माहौल-भड़के छात्रों ने जम कर किया बवाल!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version