अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्रीय मंत्री व दलित राजनीति के बड़े चेहरे रामविलास पासवाल ने पलटवार किया है.
आरक्षण नहीं है दान :
- मनमोहन वैद्य के बयान पर पटलवार करते हुए पासवान ने ट्वीट किया
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि आरक्षण बाबा साहेब अम्बेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बीच हुए ‘पूना पैक्ट’ समझौते के तहत लागू किया गया था.
- साथ ही कहा कि यह कोई खैरात नहीं है, यह हमारा हक़ है.
- रामविलास पासवान ने ट्वीट के जरिए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साफतौर पर स्पष्ट किया है,
- जब तक वह जिंदा हैं, तब तक देश में आरक्षण लागू रहेगा.
- इसके अलावा अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आरक्षण दान नहीं है.
- आपको बता दें कि आज देश की 85 फीसदी जनता को आरक्षण का लाभ मिलता है.
- इसलिए ऐसे में इसे खत्म कर देना नामुमकिन है
- बता दें कि मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरक्षण से अलगाव पैदा होता है.
- हालांकि, वैद्य ने इसकी भी वकालत की है कि जबतक गैर-बराबरी है तब तक आरक्षण जारी रहे.
- उन्होंने कहा था कि आरक्षण को खत्म करना चाहिए,
- साथ ही कहा कि इसकी जगह ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#All India publicity
#All India publicity chief manmohar vaidya
#dr br ambedkar
#Mahatma Gandhi
#poona pact agreement
#ramvilas paswan over reservation
#अखिल भारतीय प्रचार
#अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य
#पूना पैक्ट
#बाबा साहेब अम्बेडकर
#रामविलास पासवान
#रामविलास पासवान आरक्षण
#राष्ट्रपिता महात्मा गांधी