केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गया था. जिसके बाद चिकित्सकों की पूरी टीम द्वारा उनपर नज़र रखी जा रही थी. जिसके बाद अब उनकी स्थिति में सुधार हो गया है और उन्हें छुट्टी भी मिल गयी है.
चिकित्सकों द्वारा दी गयी जानकारी :
- राम विलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर गुरुवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
- जिसके बाद अब केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को आज छुट्टी दे दी गई है.
- पटना स्थित पारस अस्पताल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने इस पर बयान दिया.
- जिसके तहत उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अब पूरी तरह स्वस्थ हैं.
- इसके अलावा रामविलास के ओएसडी आरसी मीणा के अनुसार पासवान आज शाम दिल्ली रवाना होंगे.
- बताया जा रहा है कि पासवान अपने पुत्र और लोजपा सांसद चिराग पासवान के साथ एक कार में रवाना हुए.
- बताया जा रहा है कि वे पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास के लिए रवाना हुए हैं.
- पारस HMRI के निदेशक डॉक्टर तलत हलीम ने गत रात्रि एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया था.
- जिसमें कहा गया था कि रामविलास पासवान का स्वास्थ्य स्थिर है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ramveer Upadhyay
#ramvilas paswan complaint breathlessness
#ramvilas paswan discharged
#ramvilas paswan medical bulletin
#union minister ramvilas paswan
#केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान
#पारस HMRI के निदेशक डॉक्टर तलत हलीम
#रामविलास पासवान को आज छुट्टी दे दी गई
#रामविलास पासवान को सांस लेने में दिक्कत