राम रहीम को CBI की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह लोहाना ने 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला में दुष्कर्म का दोषी करार दिया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर डेरा (dera sachha suada) पर कब्ज़ा कर उसकी तलाशी का काम शुरू है. कोर्ट की तरफ से कमिश्नर बनाए गए रिटायर्ड जज के एस पवार की निगरानी में सर्च ऑपरेशन शुरू हो है.

डेरा में जेसीबी मशीन:

  • डेरा में जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली भी घुस चुकी है.
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान दरवाजे और ताले तोड़ने वालों के साथ कई मैकेनिक भी हैं.
  • ताला तोड़ने के लिए हर टीम में लोहार भी बुलाये गए हैं. 
  • डेरे को 10 हिस्सों में बांट दिया गया है.
  • तमाम विभागों के लोग हर टीम के साथ रहेंगे.
  • 60 से 70 इंडिपेंडेंट विटनेस भी मौजूद हैं.
  • हर टीम के साथ 6 से 7 विटनेस मौजूद रहेंगे.
  • बम स्क्वॉड भी मौके पर मौजूद है.
  • इस दौरान डेरा की तरफ से लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गई.
  • डेरा द्वारा कहा गया कि कानून का पालन करें और शांति बनाये रखें.

डेरा के आस-पास के इलाकों में आज कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. बड़ी संख्या में सेना की टुकड़ियाँ डेरा में मौजूद हैं. सघन तलाशी अभियान रिटायर्ड जज के एस पवार की निगरानी में चलाया जायेगा. राम रहीम के साम्राज्य

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें