Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के आरोप पर किया पलटवार

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद केलितों के साथ पटना के एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने के बाद से ही यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया था. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने उन पर दलितों के साथ फाइव स्टार होटल में खाना खाने पर तंज कसा था. उसी कड़ी में रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे एससी/एसटी बहन-बेटियों को भी अच्छे होटल में खाना खाने का पूरा अधिकार है.

5 स्टार होटल में दलितों के साथ खाने पर तेजस्वी ने लगाये थे आरोप:

केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित एक महंगे होटल में दलित महिलाअों के साथ शनिवार को लंच पर बवाल मच गया. दरअसल, डॉ. बीआर रामजी आंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस लंच का आयोजन किया गया था. वहीं रविशंकर प्रसाद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दलितों के लिए पटना के होटल में आयोजित भोज का आयोजक था.

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे एससी/एसटी बहन-बेटियों को भी अच्छे होटल में खाना खाने का पूरा अधिकार है. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, दलितों के वोट के लिए उनका उपयोग करने वाले लोगों को उनके अच्छे होटल में खाने से परेशानी हो रही है. दलित महिलाओं को आइटी ट्रेनिंग देकर मोदी सरकार ने उनको सशक्त करने का काम किया है. देश के छह करोड़ गरीबों को सरकार ने डिजिटली साक्षर किया है. वोट के लिए दलितों का उपयोग करने वालों के लिए सशक्तिकरण का यह ईमानदार प्रयास असहज स्थिति पैदा कर रहा है.

यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पटना के चीना कोठी दलित टोला में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंच छोले-भटूरे खाकर आंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और पार्टी के विधायक संजीव चौरसिया तथा नितिन नवीन के साथ चीना कोठी के दलित बस्ती में एक लकड़ी के पुल की नींव रखी. इसके बाद उन्होंने आंबेडकर की तस्वीर पर माला चढ़ाई. फिर रविशंकर प्रसाद आइटी डिपार्टमेंट द्वारा किये गये एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गये. वहीं, नंदकिशोर यादव और दोनों विधायकों ने वहीं विद्यापति भवन में दलितों के साथ खाना खाया. जबकि, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाद में अपने होटल पहुंच कर दलितों के साथ भोजन किया.

Related posts

ब्रसेल्स में पाक पर भड़के एमजे अकबर, कहा अफगानिस्तान के साथ नहीं होने देंगे नाइंसाफी !

Vasundhra
8 years ago

3 करोड़ लोगों को नहीं देना होगा अब टैक्स: पीएम मोदी

UP ORG Desk
6 years ago

एग्जिट पोल : मणिपुर और गोवा में बीजेपी की हो सकती है सरकार!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version