नोट बंदी का दौर और कैशलेस इकॉनमी लाने की चुनौती पर यूनियन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने बयान जारी किया है.

गावों में भी चल रहा है जागरूकता अभियान

  • रविशंकर प्रसाद ने नोटबंदी पर चल रही सियासत पर पूर्ण विराम न लगने की निंदा की है.
  • उन्होंने बोला है हर शेहर में कैशलेस इकॉनमी लाने की कोशिश चल रही है.
  • इस संधर्भ में 10670 छात्रों को NIELIT के 10670 केन्द्रों से ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी के 57 केंद्र भी इस में मददगार साबित होंगे.
  • चौदह लाख VLE कॉमन चालित केन्द्रों को भी इस अभियान में काम में लाया जाएगा.

पांच सौ जिलों में और 76500 ब्लॉक्स में ट्रेनिंग

  • सबसे पहले प्रक्शिक्षितों को ट्रेनिंग दी जाएगा.
  •  प्रशिक्षित जब पूरी तरह माहिर हो जाएँगे तब आम आदमी को भी सिखाया जायेगा.
  • गौरतलब है नोटबंदी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा.
  • मोदी जी ने पचास दिन का जो वक़्त माँगा था वो भी जल्द खत्म हो जायेगा.
  • आने वाले समय में देश कैशलेस इकॉनमी प्राप्त कर पायेगा या नहीं ये तो वक़्त बतायेगा.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें