नोटेबंदी के चलते देशभर में लोगों को कैश न मिल पाने की वजा से खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  ऐसे में अब 500 रूपए के पुराने नोट को चलने की तारीख भी अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। जिससे लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। बता दें कि ज़्यादातर एटीएम में पैसे न होने के कारण लोगों के पास अब बैंक ही एक मात्र सहारा बचा है। लेकिन बैंकों में भी उन्हें लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है जिसके बाद जाकर उन्हें कैश प्राप्त हो पता है।

सिर्फ कल आधी रात तक ही चलेंगे पांच सौ के पुराने नोट

  • नोटबंदी के बाद कुछ चुनिंदा स्थानों पर 500 रूपए के पुराने नोट इस्तेमाल करने की छूट दी गई थी।
  • जो कि कल रात बारह बजे के बाद समाप्त हो जाएगी।
  • यानी आप के पास अगर 500 रूपए के पुराने नोट हैं तो आप इन्हें आज और कल रात बारह बजे तक ही चला सकेंगे।
  • बता दें कि अब 500 रूपए के पुराने नोट को चलने की तारीख भी आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
  • जिससे लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  •  500 रूपए के पुराने नोट पूरी तरह से बंद होने के बाद आप इन्हें सिर्फ बैंक में जमा कर पायेंगे।
  • बैंक में 500 रूपए के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख़ 30 दिसंबर है।
  • इसके बाद भी अगर आप के इन नोटों को  जमा नहीं करा पाए।
  • तो आप को RBI  काउंटर पर 31 मार्च तक हर हाल में इन नोटों को जमा करना होगा।
  • वरना आप के ये नोट रद्दी हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें :भारत में मौजूद कोइ भी पेमेंट ऐप सुरक्षित नहीं : कुअलकॉम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें