ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली कमेटी एमपीसी अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा पेश करेगी, जिसमें कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

ऊर्जित पटेल के लिए मंगलवार का दिन अहम-

  • हाल में बनाई गई ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मोनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा पेश करेगी.
  • जिसके अंतर्गत कुछ बड़े एलान किये जा सकते है.
  • विशेषज्ञों का कहना है कि समिति को मुद्रास्फीति से जुड़े और आंकड़ों का अभी इंतजार है.
  • एमपीसी अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में पॉलिसी रेट के मामले में यथास्थिति बनाए रख सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘बैड बैंक’ का कॉन्सेप्ट भारत में लाने पर किया जा सकता है विचार

नीतिगत दर में बदलाव नहीं-

  • बैंक आफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर.पी. मराठे ने बताया कि पॉलिसी रेट में बदलाव के आसार नहीं है.
  • थोक मूल्य सूचकांक और खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित दोनों मुद्रास्फीति बहुत नरम नहीं हुई हैं.
  • उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर यानी पॉलिसी रेट में बदलाव करने जा रहा है.’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दशहरा के अवसर पर रामलीला देखने आएंगे लखनऊ!

पटेल ने दिया था मुद्रास्फीति पर जोर देने की बातों पर बल-

  • ऊर्जित पटेल ने रिज़र्व बैंक के लिए मुद्रास्फीति पर जोर देने की बात कही थी.
  • उस समय वह पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के डिप्टी थे.
  • ऐसे में विश्लेषकों का कहना है कि इसकी संभावना कम ही है.
  • वह खासकर लक्षित मुद्रास्फीति के मसौदे के तहत कीमत वृद्धि को लेकर अपने रख में कोई बदलाव लाएंगे.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें