केन्द्र सरकार की तरफ से 500 और 1000 रूपये के नोट पर प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले के बाद बैंकों में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। बड़ी तादाद में लोगों के नोट बदलने के कारण बैंकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नोटों पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद नोटों की कमी पर आरबीआई ने कहा कि उसकी प्रिंटिग प्रेस पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है।

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने आम जनता को यकीन दिलाते हुएकहा कि बैंकों के पास नकदी की कमी नहीं है।
  • आरबीआई ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बैंको के पास पर्याप्त नकदी है।
  • इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील कर कहा कि वे बैंको और एटीएम से बार-बार नकदी ना निकालें।
  • आरबीआई ने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट अपनाने की भी सलाह दी।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों से अनावश्यक नकदी निकालने की कोई जरूरत नहीं है।
  • बैंक ने अपने एक बयान में कही कि आरबीआई और बैंको में छोटी राशि के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
  • रिजर्व बैंक ने कहा कि देश भर में 4,000 स्थानों पर सभी करेंसी नोटों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।

नोटों को वापस लेना हमारी जिम्मेदारीः

  • गौरतलब है कि सरकार ने 500-1000 के नोटों को बीते मंगलवार बंद कर दिया था।
  • इसके बाद देशभर में पुराने नोट बदलने और नये नोट प्राप्त करने के लिए भीड़ लगी हुई है।
  • इससे पहले सरकार ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।
  • रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद बिना किसी बाधा के इन्हें वापस लेना हमारी जिम्मेदारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें