GST लागू होने में अब सिर्फ पांच दिन बाकी है। 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में आज से GSTN (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क) पोर्टल नए रजिस्ट्रेशनों के लिए फिर खुल गया है। जिसके जरिए ई-कॉमर्स और नई कंपनियां जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें… 30 जून की आधी रात संसद भवन में लांच होगा जीएसटीः अरुण जेटली 

तीन महीने तक जारी रहेगा रजिस्ट्रेशन :

  • ई-कॉमर्स कंपनियां और टीडीएस (टैक्स डिडक्टड ऑन सोर्स) काटने वाले आज से खुद का जीएसटी नेटवर्क पर रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे।
  • इसके अलावा मौजूदा एक्साइज और सर्विस टैक्स देने वालो और वैट देने वालों को जीएसटीएन पोर्टल पर ट्रांसफर के लिए एक और मौका मिलेगा।
  • क्योंकि उनके लिए भी रजिस्ट्रेशन आज खुलेगा जो तीन महीने तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें… GST से अर्थव्यस्था में भारी बदलाव आएगा: पीएम मोदी!

आज से रजिस्ट्रेशन के नए आवेदन स्वीकार करेगा :

re-opened gstn portal for registration

  • जीएसटीएन पोर्टल आज से रजिस्ट्रेशन के नए आवेदन स्वीकार करेगा।
  • जीएसटीएन ने बयान में कहा है कि जीएसटी प्रैक्टिशनर्स, टीडीएस और ई कॉमर्स परिचालकों के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
  • नए टैक्स सिस्टम के लिए आईटी आधार उपलब्ध कराने वाली कंपनी जीएसटीएन मौजूदा टैक्सपेयर्स को भी जीएसटी के क्रियान्वयन से पांच दिन पहले ट्रासंफर का मौका देगी।

यह भी पढ़ें… जीएसटी लागू होने से पहले स्मार्टफोन खरीदनें का सुनहरा मौका! 

65.5 लाख पहले ही चुके हैं इस पोर्टल पर ट्रांसफर :

  • गौरतलब है कि कुल 81 लाख करदाताओं में से 65.5 लाख पहले ही इस पोर्टल पर ट्रांसफर हो चुके हैं।
  • जीएसटी व्यवस्था में कारोबार करने के लिए जीएसटीएन पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
  • कारोबारियों को इस पोर्टल पर हर महीने की सप्लाई का डेटा डालना होगा और रिटर्न फार्म दाखिल करना होगा।
  • यह पोर्टल आज से जीएसटी प्रोफेशनल्स के रजिस्ट्रेशन के लिए भी खुलेगा।
  • जीएसटीएन पोर्टल 8 नवंबर से 30 अप्रैल तक खुला था।
  • उसके बाद जून में भी इसे मौजूदा टैक्सपेयर्स के नामांकन के लिए 15 दिन खोला गया था।

यह भी पढ़ें… GST योजना में सर्वे के नाम पर हो रही धन उगाही!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें