[nextpage title=”UFO” ]

अक्सर ही कहीं न कहीं से UFO (अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) के देखे जाने की ख़बरें आती रहती हैं। ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई। वीडियो की मानें तो यहां पर कुछ बच्चों ने आसमान में एक अजीब से दिखने वाले भंवर पोर्टल को देखा। घटना के समय मौजूद कुछ लोगों ने इस अविस्मरणीय घटना को अपने कैमरे में कैद भी कर लिया।

अगले पेज पर देखें उस अद्भुत घटना का वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title=”UFO2″ ]

बच्चों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में न सिर्फ़ एक भंवर पोर्टल, बल्कि उसमें से निकलती एक सफ़ेद रोशनी को भी साफ़-साफ़ देखा जा सकता है। इस वीडियो में पूरी घटना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है कि किस तरह से आसमान में भंवर पोर्टल में से एक अजीब सफ़ेद सी दिखने वाले वस्तु बाहर आई और कहीं दूर जाकर गायब हो गई।

क्या है इस वीडियो की सच्चाई:

  • हमारे वीडियो एक्सपर्ट्स की मानें तो यह वीडियो ग्राफ़िक्स के इस्तमाल से बनाया गया है
  • ऐसे वीडियोज़ तो अलग अलग वीडियो को जोड़ कर बनाया जाता है
  • हालांकि गौर से देखने पर आप यह साफ़ साफ़ समझ भी जाएंगे

दरअसल एलियन से लेकर भूत तक के वीडियो लो क्वालिटी में डालकर व्यूज के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड किये जाते हैं। और लोग भारी संख्या में देखते भी हैं, क्योंकि सच हो या झूठ, ऐसे वीडियो मनोरंजक जरूर होते हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें