[nextpage title=”anil” ]

उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिलायंस जिओ लाने के बाद से अन्य विरोधी टेलिकॉम कंपनियों में भगदड़ मच गयी है। जिओ की तरह अन्य कंपनियां भी ग्राहकों को लुभावने ऑफर देने में लगी हुई हैं। मगर अब जिओ के हार कर एक टेलिकॉम कंपनी अपना बिजनेस बंद करने जा रही है। (2g mobile operations)

[/nextpage]

[nextpage title=”anil2″ ]

ये कंपनी होगी बंद :

  • रिलायंस जिओ के आने के बाद से टेलिकॉम जगत में एक नयी क्रांति देखने को मिली है।
  • एक जमाने में जहाँ 2G डाटा पैक 200 के ऊपर आने शुरू हो गए थे।
  • वहीँ रिलायंस जिओ ने लांच होते ही ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा निःशुल्क दे दिया था।
  • साथ ही अन्य कंपनियों से ज्यादा स्पीड रिलायंस जिओ के नेट में मिल रही है।
  • अब जिओ के बढ़ते प्रभाव के कारण एक कंपनी अपना बिजनेस बंद करने जा रही है।
  • कहा गया है कि व्यापार में सगा भाई भी अपना नहीं माना जाता है।
  • आज ये कहावत सही मायनों में सच होती हुई दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें, UP बोर्ड वाले ध्यान दें, इस दिन से परीक्षाएं हैं

  • अरबपति मुकेश अंबानी के जिओ के कारण पूरा टेलिकॉम जगत संघर्ष कर रहा है।
  • वहीँ उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को अपनी कंपनी बंद करनी पड़ रही है।
  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्‍यूनिकेशंस 2जी मोबाइल ऑपरेशन बंद करने जा रही है।
  • एयरसेल के साथ अपना वायरलेस बिजनेस का विलय असफल रहने पर ये फैसला लिया गया है।
  • सूत्रों के मुताबिक़ अनिल अंबानी की कंपनी RCOM इस समय भारी कर्ज में डूब चुकी है।
  • कंपनी ने इस फैसले का कारण रिलायंस जियो के फ्री वॉइस और सस्‍ती डाटा सेवाओं को बताया है।
  • RCOM ने अपने कर्मचारियों से कह दिया है कि उनका आखिरी कार्यदिवस 30 नवंबर होगा।

ये भी पढ़ें, मेरठ में महिला की कार के भीतर हत्या, मचा हड़कंप

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें