मणिपुर में जारी प्रदर्शन को सुलझाने की पहल की गयी है.इस सन्दर्भ में एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी गयी है.गौर करने वाली बात तो ये है कि विधानसभा चुनाव होने से पहले ही ये रिपोर्ट सौंप दी गयी है.
प्रमुख राजमार्ग बंद होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित
- यूनाइटेड नगा काउंसिल और राज्य सरकार के बीच चल रही लड़ाई नहीं थम रही है.
- राज्य सरकार नहीं शांत करा पा रही है नगा काउंसलिंग के कार्यकर्ताओं को.
- जिससे पूरे राज्य में बहुत गंभीर स्तिथि बनी हुई है.
- प्रदर्शन के साथ दिन बाद यातायात सामान्य तरीके से नहीं चल पा रहा है.
- इन्ही सब स्तिथियों का उल्लेख कर ये रिपोर्ट चुनाव आयोग को दे दी गयी है.
- जमीनी हालात को बताती ये रिपोर्ट बहुत काम आएगी चुनाव आयोग को.
- राज्य में होने वाले चुनावों को इन सब स्तिथियों कैसे शांतिपूर्वक करवाया जायेगा.
- ये रिपोर्ट इन्ही सब स्तिथियों पर काबू पाने में सक्षम रहेगी.
मामला ये है की राज्य सरकार ने दो नए जिले घोषित किये हैं.
- इन नए जिलों को बनाने में नगाओं की काफी ज़मीन हड़प ली जाएगी.
- इसी के विरोध में नगा संघ काफी लम्बे समय से प्रदर्शन कर रहा है.
- मुख्य राजमार्ग को बंद कर दिया गया था जिससे राज्य में आने वाली.
- महत्वपूर्ण सामाग्री की आपूर्ती नहीं हो पा रही है.
- कुछ जगहों पर तो भुखमरी जैसे हालात हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Manipur
#controversies in manipur
#election commision
#elections 2017
#elections in india
#Manipur
#national highway blocked
#report to election comission
#नए जिलों को बनाने
#नगा काउंसलिंग के कार्यकर्ताओं
#प्रमुख राजमार्ग बंद
#भुखमरी जैसे हालात
#मणिपुर में जारी प्रदर्शन
#यूनाइटेड नगा काउंसिल
#रिपोर्ट चुनाव आयोग
#विधानसभा चुनाव