भारत अगले साल 10 आसियान देशों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएगा. इन आसियान देशों में मलेशिया, सिंगापुर, म्यांमार, फिलीपींस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, ब्रूनेई, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम हैं.

10 आसियान देशों के प्रमुख बढ़ायेंगे राजपथ की शोभा-

  • गणतंत्र दिवस 2018 पर 10 आसियान देशों के प्रमुख राजपथ परेड में शामिल होंगे.
  • यह पहला मौका होगा जब गणतंत्र दिवस के पर इतने सारे नेता मुख्य अतिथि के तौर पर परेड के मेहनाम बनेंगे.
  • बता दें कि गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड भारत की सैन्य क्षमता को दर्शाता है.
  • एनडीए ने 2014 में सत्ता में आने के बाद लुक ईस्ट नीति को एक्ट ईस्ट नीति में बदल दिया था.
  • मोदी सरकार का जोर था कि नीतियाँ ज्यादा गतिशील होनी चाहिए
  • साथ ही केवल भारत की नीति आसियान ही नहीं बल्कि पूरे एशिया-प्रशांत को लेकर होनी चाहिए.

चीन को घेरने के लिए भारत का हथियार-

  • भारत ने चीन को घेरने के लिए एक्ट ईस्ट नीति को हथियार बनाया है
  • सरकार के अनुसार जापान पर जोर देते हुए आसियान देशों को एक्ट ईस्ट नीति की रीढ़ बनाया जा सकता है.
  • आगामी गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाना एनडीए सरकार की सोच को और ज्यादा मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ G20 समिट में पीएम मोदी ने रखे 11 बिंदु!

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर आते ही छाईं मलाला, 24 घंटे में लाखों फॉलोअर्स!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें