भारत में गणतंत्र दिवस का अपना ही महत्व है. इस साल देश 68वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है. जिसकी तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस साल यह दिवस कुछ ख़ास होने वाला है. दरअसल इस दिन यूनाइटेड अरब अमीरात के युवराज मुहम्मद बिन ज़ायेद बिन सुल्तान अल नहयान गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहेंगे.

NSG पहली बार परेड में लेगा हिस्सा :

  • बताया जा रहा है कि इस बार नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) के सैनिक पहली बार परेड में हिस्सा लेंगे.
  • वहीं इस बार आर्मी की स्पेशल फोर्स का दस्ता इस परेड में नहीं दिखेगा.
  • सूत्रों के मुताबिक सूचना एवं तकनीक मंत्रालय कैश ट्रांजेक्शन की बजाय डिजिटल ट्रांजेक्शन दिखाएगा.
  • बता दें कि यह फैसला नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को देखते हुए लिया गया है.
  • पिछले साल के विपरित इस बार कुत्तों के दस्ते को भी शामिल नहीं किया गया है.
  • एनएसजी का दस्ता आतंकी विरोधी, अपहरण विरोधी और अन्य स्पेशल ऑपरेशन की क्षमताओं के बारे में बताएगा.
  • इस बार गणतंत्र दिवस पर बु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.
  • इसलिए यूएई सेना की एक प्लाटुन परेड में हिस्सा लेगी.
  • पिछली बार फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा औलांद बतौर चीफ गेस्ट आए थे.
  • ऐसे में फ्रांस की सेना की भी एक प्लाटुन ने पिछली बार परेड में हिस्सा लिया था.
  • अबु धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान की बतौर चीफ गेस्ट आने की पुष्टि पिछले साल अक्टूबर महीने में ही कर दी गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें