Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

दूसरी सालगिरह पर मोदी सरकार के कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल

मोदी सरकार अपनी दूसरी सालगिरह पर केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकती है। पीएम आवास पर इस बाबत वरिष्ठ मंत्रियों और दिग्गजों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद सूत्रों से ये संकेत मिले हैं।

माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय मं‍त्रीपरिषद के साथ ही बीजेपी की नीति निर्धारक इकाइयों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई।

पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बैठक में मौजूद थे। हालांकि शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पार्टी और कैबिनेट में बदलाव के बारे में बात हुई है। मोदी सरकार 26 मई को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यूपी चुनावों के मद्देनजर भी बैठक में चर्चा हुई है और आगे की रणनीति पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने के संकेत मिले हैं।

बता दें कि अमित शाह के दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि अमित शाह ने बैठक के दौरान हुई चर्चा पर बोलने से इंकार करते हुए कहा कि कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

 

Related posts

मुंबई: आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लाखों मराठा!

Namita
7 years ago

पूर्व तमिलनाडु स्पीकर का दावा, बीमारी से नहीं धक्के से हुई जय ललिता की मौत !

Prashasti Pathak
8 years ago

कैबिनेट विस्तार: पीएम मोदी का 4P फॉर्मूला

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version