रेलवे ने अपने स्टेशन मास्टर और टीटीई सहित अन्य कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करवाने का फैसला लिया है, जिसमें उसकी सहायता करेंगीं जानी मानी अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रितु बेरी। 42 वर्षीय रितु बेरी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों के कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कपड़े भी डिजाइन किये हैं।

रेलवे की इस योजना के तहत रितु बेरी लोगों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों के कपड़े डिजाइन करेंगी। साथ ही वे एक ख़ास ड्रेस भी डिजाइन करेंगीं, जिसे सभी कर्मचारी और अधिकारी रेलवे की तफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान पहनेंगे। बेरी इस काम के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेंगीं।

रितु बेरी फैशन डिजाइनर होने के अलावा एक प्रसिद्द लेखिका भी हैं। उन्होंने  ‘The Fire of a Restless Mind’ और ‘The designs of a Restless Mind’ नाम से दो किताबें लिखी हैं।

देश और विदेश में उन्हें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। 2011 में उन्हें कल्पना चावला एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अपने 26 साल के कैरियर में उन्होंने बॉलीवुड में प्रीति जिंटा, माधुरी दीक्षित सहित कई प्रसिद्द अभिनत्रियों के कपड़े डिजाइन किये हैं। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने काम की वजह से उन्होंने एक अलग पहचान कायम की है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें