बिहार में महागठबंधन को मिले जनादेश का 20 महीने बाद अनादर कर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अचानक सत्ता में लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाया। राजद ने नीतीश को अपराध का सबसे बड़ा पोषक और संरक्षक बताते हुए पर कहा कि मुख्यमंत्री हत्या के एक मामले में शामिल हैं, इसलिए उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: राजद को झटका, नीतीश सरकार को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज!

पद का इस्तेमाल कर नीतीश ने मामले को दबाया-

Jagdanand Singh

  • राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने संवाददाता सम्मेलन में यह बातें कहीं
  • उन्होंने कहा कि पंडारक थाना क्षेत्र में वर्ष 1991 में सीताराम सिंह की हत्या के मामले में नीतीश कुमार आरोपी हैं।
  • वह दफा 302 के मुकदमे में मुदालह हैं।
  • उन्होंने दावा किया कि अदालत ने इस मामले पर संज्ञान भी ले लिया है।
  • लेकिन अपने पद का इस्तेमाल कर नीतीश ने इस मामले को फिलहाल दबा दिया है।
  • राजद नेताओं ने मृतक सीताराम सिंह के भाई का एक वीडियो भी पत्रकारों को दिखाया।
  • जिसमें उन्होंने नीतीश पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
  • जगदानंद सिंह ने कहा कि हत्या के मामले में नीतीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।
  • प्राथमिकी में उनका नाम है और अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
  • ऐसे में नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देकर मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि अपनी छवि को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाले नीतीश अगर इस्तीफा नहीं देते हैं।
  • तो हत्या का यह मामला उनकी छवि को तार-तार कर देगा।

यह भी पढ़ें: 

तेजस्वी तो एक बहाना है, महागठबंधन असली निशाना है!

जद(यू)-भाजपा गठबंधन ‘दुर्भाग्यपूर्ण : शरद यादव

नीतीश से ज्यादा कौन समझता है ‘भोग’ का मतलब : लालू यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें