राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ज़मीन घोटाले पर अपनी सफाई पेश की है। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की छापेमारी पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे।

सीबीआई रेड पर लालू की सफाई-

  • राजद प्रमुख लालू यादव ने सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे खिलाफ भाजपा की साजिश है।
  • सीबीआई रेड के बाद लालू यादव ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है।
  • लालू यादव ने कहा कि सीबीआई की छापेमारी राजनीति साजिश है, मुझे नहीं पता सीबीआई ने क्यों छापेमारी की।
  • सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया।
  • लालू यादव ने इस छापेमारी को BJP और RSS की साजिश करार दिया।
  • राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे।

“गीदड़ की तरह बीजेपी को देश से भगाएंगे”- लालू प्रसाद यादव!

बढ़ी लालू की परेशानियां-

  • राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई है।
  • लालू के पटना स्थिति घर में CBI अफसरों का जमावड़ा लगा है।
  • CBI ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवीबेटे समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
  • साथ ही जाँच एजेंसियों ने लालू के गुरुग्राम, पटना, रांची, दिल्ली और पुरी समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की।
  • लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवीबेटे समेत दो कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
  • लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने पुरी और रांची समेत अन्य रेलवे होटलों के मरम्मत और विकास का ठेका निजी कंपनियों को दिया था।

यह भी पढ़ें: लालू पर CBI का संकट, 12 ठिकानों पर छापेमारी, केस दर्ज!

यह भी पढ़ें: CBI ने लगाया लालू पर धारा 420, कहा प्राईवेट कंपनी को पहुँचाया लाभ!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें