जद(यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को पदयात्रा की बजाए ‘अदालत यात्रा’ की तैयारी करनी चाहिए। भाजपा के प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी को अब किसी यात्रा से पूर्व ‘जेल यात्रा’ की तैयारी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी तो एक बहाना है, महागठबंधन असली निशाना है!

पदयात्रा की बजाए ‘अदालत यात्रा’-

  • राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ‘जनादेश अपमान यात्रा’ का आगाज करने वाले हैं।
  • वहीं भाजपा और जद(यू) इस यात्रा को लेकर तेजस्वी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं।
  • जद(यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बिहार की जनता जानना चाहती है कि खुद को गरीबों का तथाकथित नेता बताने वाला करोड़ों-अरबों की संपत्ति का मालिक कैसे बन बैठा है।
  • उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को कानूनी लड़ाई से फुर्सत नहीं मिलने वाली है।
  • भाजपा के प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी को अब किसी यात्रा से पूर्व ‘जेल यात्रा’ की तैयारी करनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान तेजस्वी क्या यह भी बताएंगे कि वह करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए
  • और उनके पास कितनी बेनामी संपत्ति है।

यह भी पढ़ें: 26 की उम्र में 26 संपत्तियों के मालिक हैं तेजस्वी: सुशील मोदी

नौ अगस्त से तेजस्वी यादव करेंगे ‘जनादेश अपमान यात्रा’-

  • तेजस्वी नौ अगस्त की सुबह मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे।
  • वह मोतिहारी से बेतिया के माधोपुर जाएंगे और वहां जनसभा सभा को संबोधित करेंगे।
  • इस यात्रा के तहत तेजस्वी पूरे राज्य का दौरा करेंगे।
  • इस यात्रा के दौरान लोगों को जनादेश के अपमान की जानकारी दी जाएगी।
  • राजद को जहां इस यात्रा से काफी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता!

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव करेंगे ‘जनादेश अपमान यात्रा’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें