तमिलनाडु में बीते समय में RK नगर के उपचुनाव हुए थे, बता दें कि इन चुनावों के संपन्न होने के साथ ही इन्हें विवादों ने घेर लिया था. आपको बता दें कि इन चुनावों में पैसे बांटने का आरोप है. जिसके बाद अब एक RTI का जवाब देते हुए चुनाव आयोग द्वारा आरोपियों के खिलाफ FIR के आदेश दे दिए गए हैं.

अन्य कई दिग्गजों के इस मामले में नाम शामिल :

  • तमिलनाडु के RK नगर में हुए उपचुनावों के बाद इसे विवादों ने घेर लिया है.
  • जिसके बाद आज चुनाव आयोग द्वारा एक RTI का जवाब देते हुए एक आदेश जारी किया गया है.
  • इस आदेश के तहत AIADMK पार्ट्री के TTV दिनकरण और सीएम पलानिस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज होगी.
  • आपको बता दें कि इस मामले में अन्य कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं जिसमे विजयभास्कर,
  • साथ ही सेलूर, के राजू, थांगमनी, सेंगोतोईयन और वेलुनी के नाम भी शामिल हैं.
  • आपको बता दें कि इन सभी पर आरोप है कि इन्होने पैसे देकर मत खरीदें हैं.
  • गौरतलब है कि चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज़ आयकर विभाग की ओर से मिले हैं जो यह सिद्ध भी कर रहे हैं.
  • जिसके बाद अब धारा 171B के तहत इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला चलाया जाना है.
  • यही नहीं चुनाव आयोग द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाई करने के आदेश भी दिए हैं.
  • आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी TTV दिनकरण पर एक और मामले के तहत कार्यवाई चल रही है.
  • बता दें कि यह मामला AIADMK पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्राप्त करने के लिए घूस देने का है.
  • TTV पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के अफसर को यह चुनाव चिन्ह उन्हें सौंपने के लिए करोड़ो रूपये का लालच दिया.
  • जिसके बाद इस मामले में जो माध्यम बना था उसका नाम चंद्रशेखर है,
  • जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • आपको बता दें कि इस मामले में दिनकरण भी कुछ दिनों पुलिस की हिरासत में रह कर आये हैं.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर सरकार की आतंकवाद के प्रति हैं शून्य सहनशक्ति-बीजेपी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें