नई दिल्ली: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमुला के भाई ने केजरीवाल सरकार के नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

चेतन्य कुमार वेमुला ने केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया कि उन्हें नौकरी नहीं चाहिए! लिहाजा दिल्ली सरकार इस फैसले को वापस लेने के बारे में बोल चुकी है। हाई कोर्ट ने इस सन्दर्भ में दिल्ली सरकार से 2 हफ्ते में हलफनामा दायर करने के लिए कहा है।

एक जनहित याचिका दायर करते हुए वकील अवध कौशिक ने कहा था कि हैदराबाद के किसी युवक को दिल्ली में नौकरी देना सही नहीं है। सरकार की नीतियों और क़ानूनी प्रावधानों के बारे में सवाल करते हुए अवध कौशिक ने कहा कि सरकार उस हैदराबाद के युवक को किस आधार पर नौकरी देने की बात कर रही है, इसे स्पष्ट करे।

बता दें किरोहित वेमुला ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद केजरीवाल नेहैदराबाद जाकर उनके परिवार वालों से मिलकर दिल्ली में नौकरी करने का प्रस्ताव दिया था।

रोहित वेमुला की आत्महत्या ने देश में राजनीतिक उथल-पुथल को तेज़ कर दिया था और देश के विभिन्न हिस्सों में यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आड़े हाथों लिया गया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें