भारत के प्रधानमंंत्री नरेंन्‍द्र मोदी पांंच दिनों की विदेशी यात्रा करने के बाद आज ही स्‍वदेश लौटे हैंं। अपनी इन विदेश यात्राओं में प्रधानमंंत्री नरेंन्‍द्र मोदी ने देशवासियों के साथ दुनिया भर के लाेेगो का ध्‍यान अपनी तरफ खीचा। इन यात्राओं के दौरान उन्‍होने अमेरिका में जो भाषण दिया उसकी तारीफ देश भर में की गई। सोशल मीडिया पर उनकेे भाषण को बेहद पसन्‍द किया। कुछ लोगो ने तो उनको भाषण को भारत के किसी प्रधानमंंत्री द्वारा विदेश में दिये अब तक केे भाषणो में सबसे प्रभावशाली भाषण बताया।

प्रधानमंंत्री केे विदेश दौरेे को लेकर संंघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमारे प्रधानमंंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने शानदार भाषण दिया। माेदी के इस भाषण ने पूरी दु‍निया को दिखा दिया कि भारत बहुत तेजी के साथ सुपर पॉवर के रूप में उभर रहा है और पूरे विश्‍व को भारत के समर्थन की जरूरत है।

  • भारत के प्रधानमंंत्री पांंच देशो की विदेशी यात्रा करने के बाद वापस स्‍वदेश लौट आये हैंं।
  • उनके स्‍वदेश लौटने पर भारतवासियों ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्‍वागत किया है।
  • प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने यात्रा के दौरान अमेरिका का टॉप कारोबारियों सेे मुलाकात की जिससे भारत में कारोबार की नई संंभावनायें तलाशी जा सकेंं।
  • मोदी ने अमेरिकी कांंग्रेस केे सामने बेहद प्रभावशाली भाषण दिया जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।
  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जमकर तारीफ की है।
  • मोहन भागवत ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने अपने भाषण के जरिये पूरी दुनिया को देश की ताकत का एहसास करा दिया।
  • आरएसएस प्रमुख ने मोदी की तारीफ एक तीन वर्षीय प्रशिक्षण्‍ा शिविर के समापन समारोह के दौरान की।
  • अमेरिका मेंं मोदी का भाषण ऐतिहासिक हो गया है। सोशल मीडिया पर हर तरफ यही भाषण छाया हुआ है।

    इसे भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद में किया पाकिस्तान पर हमला, बताया आतंकवाद का गढ़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें