पीएम मोदी की नमो गूँज तो पूरी दुनिया में मशहूर है.अब पीएम मोदी के काम करने का तरीका भी सुर्र्खियाँ बटोर रहा है.अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लोग मोदी के कायल बनते जा रहे हैं. इस बीच आरटीई का मोदी को लेकर ये अहम् खुलासा बहुत कुछ बयां करता है.

  • 24*7 मोदी काम पर लगे रहते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोदी ने कभी छुट्टी नहीं ली है.
  • पीएमो ऑफिस से आरटीई पर यही जवाब आया है.
  • 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री ने खुद को देश के लिए समर्पित कर दिया था.
  • प्रधानमंत्री ने देश के सामने जो शपथ ली थी उस पर खरे उतरे है.
  • काम में ना वो कभी रुके है न कभी थके है हर आलोचना का मुहं तोड़ जवाब देकर गलत साबित किया है .

    एक आरटीई कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की कार्यकारिणी पर सूचना मांगी थी

  • पिएमो ऑफिस से निम्नलिखित जवाब आया जिसे एक मिसाल के तौर पर देखा जा सकता है .
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार सँभालने के बाद एक भी छुट्टी नहीं ली है.
  • मोदी देश के पीएम है लेकिन उनके रूटीन की चर्चा विश्व भर में क्यों होती है ये अब आप समझ गए होंगे.
  • पीएम मोदी की दिनचर्या हमेशा से कठिन रही है .नवरात्र के समय केवल गर्म पानी पर गुज़ारा करना आसान  नहीं हैं.
  • जब पाकिस्तान सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक का दौर चल रहा था तो भी प्रधानमंत्री पूरी रात जगे थे .
  • पूरी रात उन्होंने पानी भी नहीं पीया सुभ ऑपरेशन सफल होने के बाद ही पानी को हाथ लगाया और काम में जुट गए.
  • प्रधानमंत्री मोदी मुश्किल से पांच घंटे सोते हैं .चौबीस घंटों में अट्ठारह घंटे काम करते हैं .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें