जुलाई 2017 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इसलिए अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा इस पर चर्चा तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी बहुमत के बाद सूबे की कमान योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई। केंद्र में मोदी और राज्य में योगी के बाद अब राष्ट्रपति भवन कौ न पहुंचेगा इस पर बहस हो रही है। खासकर सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति पर आम जनता से लेकर बीजेपी के नेता तक नये राष्ट्रपति को लेकर नाम सुझा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर नये राष्ट्रपति के लेकर चर्चा:

  • नये राष्ट्रपति की चर्चा फेसबुक से लेकर ट्वीटर पर छाई हुई है।
  • अगला राष्ट्रपति कौन होगा इस बहस चल रही है।
  • कहीं नाम सुझाये जा रहे हैं, तो कहीं चुटकुले बन रहे हैं, तो कहीं सवाल पूछे जा रहे हैं ।
  • केंद्र में मोदी राज्य में योगी और राष्ट्रपति पद के लिए बाबा रामदेव की नाम के चुटकुले बन रहे हैं।
  • साथ ही अगले राष्ट्रपति के लिए लालकृष्ण आडवानी, अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनेहर जोशी और मोहन भागवत के नाम पर चर्चा हो रही है।
  • आम जनता के साथ-साथ कुछ दलों के नेता भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे है।
  • इसी क्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रुमाना सिद्दकी ने ट्वीटर पर पूछा सवाल।
  • रुमाना ने लिखा,’जब आरएसएस का एक कार्यकर्ता पीएम, सीएम बन सकता है तो मोहन भागवत राष्ट्रपति क्यों नहीं?’
  • शिवसेना ने अपनी राय देते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की बात कही।
  • एक फेसबुक यूजर ने पूछा आज़ाद भारत में राष्ट्रपति बनाने को लेकर किस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है ?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें