सात वर्षीय प्रद्युम्न की रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपी कंडक्टर के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है, उसे इस केस में फंसाया जा रहा है.

आरोपी कंडक्टर के परिवार ने दिया बयान-

  • सात वर्षीय बच्चे प्रद्युम्न की गुरुग्राम के जाने माने स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल में हत्या कर दी गई थी।
  • पुलिस ने मामले में आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी बस कंडक्टर ने खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है।
  • गिरफ्तार बस कंडक्टर को आदालत में पेश किया गया जहाँ उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
  • मामले में आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा बेक़सूर है।
  • उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है।
  • आगे उन्होंने कहा कि इन सब के पीछे स्कूल की साजिश है।
  • आरोपी कंडक्टर की बहन के मुताबिक़, उसके भाई को पीटा गया है और उस पर झूठ बोलने का दबाव बनाया गया हुई।

‘फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए’-

  • रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली।
  • ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।
  • इसके बाद शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक प्रेस वार्ता की।
  • प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में पुलिस ने कहा, इस मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए।
  • यहाँ पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।
  • प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
  • गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़, मर्डर केस में 7 दिन में चार्जशीट दाखिल होगी।
  • आगे गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी गई है।
  • मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है।
  • गुरुग्राम पुलिस बे बताया कि स्कूल सेफ्टी की कमेटी जांच कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें