अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण को लेकर चल रहे विवाद पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने इसके विरोध को गलत बताया है।

उप राष्ट्रपति की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा कि ऊँ के उच्चारण से ऑक्सीजन मिलता है और इसका विरोध करना गलत है।

अलीगढ के मदरसा अलनूर स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने पहुंची सलमा अंसारी ने कहा, ‘ योग से फिटनेस बनी रहती है। मैं भी योग करके अपनी बिमारियों से मुक्त हो पायी हूँ। मैंने अगर योग करना शुरू ना किया होता तो मेरी हड्डी टूट गई होती।’

सलमा अंसारी ने कहा कि पढ़े लिखे लोगों को हर वो काम करना चाहिए जिससे फायदा मिले और अगर योग करने से या ॐ का उच्चारण करने से हमारे शरीर को आक्सीज़न मिलता है तो इसमें बुराई क्या है। 

बता दें कि योग दिवस पर ॐ के उच्चारण को लेकर विवाद शुरू हो गया था और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसे गलत मानते हुए ॐ का उच्चारण ना करने की बात की थी जिसके बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने ॐ के उच्चारण के संबंध में कहा था कि ॐ का उच्चारण जरुरी नहीं है। उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि योग के नाम पर विवाद ना करें और इसमें राजनीति ना करें। उन्होंने कहा था कि योग एक प्राचीन कला है जिससे शारीर और मस्तिस्क दोनों को लाभ मिलता है। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें