Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जेल में कटेगी आज सलमान की रात,कल होगी बेल पर सुनवाई

salman-khan-blackbuck-chinkara-casesalman-khan-blackbuck-chinkara-case

salman-khan-blackbuck-chinkara-case

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुना दी गयी है. 3 साल से ज्यादा की सजा होने की वजह से सलमान को जमानत के लिए ऊपरी अदालत में अर्जी देनी पड़ेगी. हालाँकि सलमान को आज जमानत दिलवाने के लिए इनके वकीलों सहित जमानती पहले से तैयार थे, लेकिन सलमान की जमानत को लेकर की गयी याचिका पर कल सुनवाई होगी. जिसके चलते आज रात सलमान को जेल में बितानी पड़ेगी. 

कल होगी जमानत की सुनवाई:

काले हिरण के शिकार में दोषी करार देने के बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. अगर सलमान को तीन साल से कम की सजा होती तो उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से ही जमानत मिल सकती थी और वे सजा के बावजूद घर वापस जा सकते थे लेकिन सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई है. सजा की अवधि ज्यादा होने कि वजह से उन्हें सीजेएम कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकती. सलमान के वकीलों ने जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी.

सलमान को सजा दो बजे सुनाई गई है. उनके वकीलों ने सीजेएम कोर्ट में जमानत की तैयारी कर रखी थी लेकिन पांच साल सजा होने से सलमान के वकीलों को सेशन कोर्ट के सामने अर्जी दाखिल करनी पड़ी. सलमान के वकील ने आज ही जमानत की अर्जी दायर करते हुए कहा की उनकी जान को खतरा है. इसलिए उनको जेल में रहने से खतरा है. लेकिन सेशन कोर्ट ने उनकी याचिका पर आज सुनवाई से इऩकार कर दिया. कोर्ट इसपर कल सुनवाई करेगा. यानी शुक्रवार या फिर सोमवार को ही सलमान को अब जमानत मिल पाएगी. जब तक जमानत नहीं मिलेगी सलमान जेल में रहेंगे.

अगर सेशन कोर्ट ने सलमान को जमानत देने से इऩकार कर दिया तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी क्योंकि तब सलमान को हाईकोर्ट में बेल की अर्जी लगानी पड़ेगी. इऩ पूरी प्रक्रिया में कुछ दिन लग जाएंगे और तब तक सलमान को ये दिन जेल में ही गुजारने होंगे. सलमान अब तक कुल 18 दिन जोधपुर में गुजार चुके हैं. पहली बार वो छह दिन जेल में रहे थे. इसके बाद 2007 में भी उन्हें जेल जाना पड़ा था.

काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान पर सुनाया फैसला

Related posts

निर्मला सीतारमन ने संभाला रक्षामंत्री का प्रभार

Namita
7 years ago

टीडीपी सुप्रीमों चंद्रबाबू नायडू ने की मुलायम-अखिलेश से मुलाकात

Shashank
6 years ago

3 लाख से अधिक के कैश ट्रांजेक्शन पर रोक- वित्त मंत्री

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version