देश के सरकारी बैंकों में दिग्गज स्टेट बैंक के हवाले से एक बड़ी खबर आई थी कि जल्द ही यह बैंक व इसके अन्य सहयोगी बैंकों का विलय होने जा रहा है. जिसके बाद अब इस विलय के लिए सरकार द्वारा तारीख तय कर दी गयी है.

SBI के कौन से हैं सहयोगी बैंक :

  • भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही अपने सहयोगी बैंकों के साथ विलय होने जा रहा है.
  • बता दें कि इस विलय के लिए सरकार द्वारा नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करने वाली तारीख 1 अप्रैल को चुना है.
  • आपको बता दें कि स्टेट बैंक के 7 सहयोगी बैंक होते थे, जिनमे से दो बैंकों का पहले ही विलय हो गया था.
  • जिसके बाद अब इस बैंक के पांच सहयोगी बैंक हैं जिनका विलय 1 अप्रैल को होना है.
  • आपको बता दें इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर,
  • साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ ट्रावनकोर, स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद व स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला शामिल हैं.
  • इसके अलावा इस बैंक के साथ जो दो विलय हो चुके बैंक हैं उनके नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर व स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र है.

यह विलय क्यों है ख़ास :

  • भारत का कोई भी बैंक अब तक देश के 50 टॉप बैंकों की श्रेणी में शामिल नहीं हो सका है.
  • जिसके तहत इस विलय के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि SBI इन 50 बैंकों के श्रेणी में आ सकेगा.
  • इसके अलावा इस विलय के साथ ही यह देश की अर्थव्यवस्था व बाज़ार का एक चौथाई हिस्सा बन जाएगा.
  • यही नही इस विलय के साथ ही SBI की बैलेंस शीत करीब 32 लाख करोड़ की हो जायेगी.
  • इसके आलावा SBI के इन सहयोगी बैंकों का व्यवसाय करीब 10 लाख करोड़ का है, जो कि पंजाब नेशनल बैंक के बराबर है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें